🔳 विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
🔳 बालक व बालिका वर्ग में हुई तीस से अधिक प्रतियोगिता
🔳 खेल मैदान पर खेल भावना का परिचय दे उत्कृष्ट प्रदर्शन का किया गया आह्वान
🔳 दो दिवसीय प्रतियोगिता के विजेताओं को किया जाएगा सम्मानित
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का श्रीगणेश हो गया। छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समां बांधा। प्रतियोगिता के विभिन्न आयु वर्ग में बालक व बालिकाओं ने खूब पसीना बहाया। विजयी प्रतिभागियों को राज्य सरकार की ओर से डीबीटी के माध्यम से नगद पुरस्कार दिए जाएंगे।
शुक्रवार को विद्यालय के खेल मैदान में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने स्वस्थ्य तन स्वस्थ्य मस्तिष्क का उदाहरण दे खेलों के महत्व को समझाया। प्रतिभागियों से खेल मैदान पर खेल भावना का परिचय दे उत्कृष्ट प्रदर्शन का आह्वान किया। प्रधानाचार्य डा. संजीव अहलावत ने कहा की दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। डीबीटी के माध्यम से भी धनराशि विजयी प्रतिभागियों के खाते में उपलब्ध होगी। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के बालक व बालिका वर्ग में 200, 400, 800 तथा तीन हजार मीटर दौड़, चक्का, भाला व गोला फेंक, ऊंची व लंबी कूद, कब्बड्डी व खो खो समेत 32 प्रतियोगिताएं हुई। संचालन अजीत सिंह व रत्नाकर शुक्ला ने किया। इस दौरान पीटीए अध्यक्ष नवीन जोशी, ग्राम प्रधान मलौना सरिता देवी, भगवती बिष्ट, ओम प्रकाश, दीपक बिष्ट, ऐश्वर्या, पूरन सिंह रावत, आंचल नेगी, शकील सिद्दीकी, रेनू उपाध्याय आदि मौजूद रहे।