tikhinazar

= क्षेत्रवासियों ने उठाई पुरजोर मांग
= यूनिट स्थापित होगी तो लाभान्वित होंगे तमाम गांवों के नौनिहाल

(((कमल बधानी/दलिप सिंह नेगी/महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))

राजकीय इंटर कॉलेज गरजोली में एनसीसी यूनिट खोले जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। लोगों ने आसपास के गांवों के नौनिहालों को लाभान्वित करने के लिए एनसीसी यूनिट खोले जाने की मांग उठाई है।
बेतलाघाट ब्लाक के राजकीय इंटर कॉलेज गररजोली में एनसीसी यूनिट स्थापित किए जाने की मांग उठी है। लोगों का कहना है कि आसपास के तमाम गांव के नौनिहाल विद्यालय में अध्ययनरत है पर एनसीसी यूनिट ना होने से नौनिहालों को कई किलोमीटर दूर जाकर एनसीसी सुविधा का लाभ लेना मजबूरी बन चुका है। नौनिहाल करीब बीस किमी दूर जाने को मजबूर है। जिससे काफी समय की बर्बादी होती है। आवाजाही में ही पूरा दिन खत्म हो जाता है। विद्यालय में कफूल्टा, बारगल, सीम, सिल्टोना, ब्यासी, नौडा़, सिमराड़ आदि तमाम गांव के नौनिहाल अध्ययनरत हैं। क्षेत्रवासियों ने नौनिहालों के हित में विद्यालय में एनसीसी यूनिट स्थापित किए जाने की मांग की है ताकि नौनिहालों को लाभ मिल सके।