बिमारी फैलने का भी बडा़ खतरा
राहगीर भी हो रहे परेशान
गरमपानी : गरमपानी खैरना बाजार में बदहाल व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की जहमत नहीं उठाई जा रही है। बाजार क्षेत्र में घूम रहे बीमार आवारा कुत्ते भी परेशानी का सबब बन चुके हैं। संबंधित विभाग ठोस कदम नहीं उठा रहा।
बजार तमाम समस्याओं से जूझ रहा है पर अब बाजार क्षेत्र में घूम रहे बीमार आवारा कुत्ते नई परेशानी खड़ी कर रहे हैं। बीमार कुत्ते बाजार क्षेत्र में इधर-उधर घूम रहे हैं जिससे आवाजाही करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चे भी परेशानी से जूझ रहे हैं। बजार क्षेत्र में कई जगह कुत्तो का झुंड भी घूम रहा है जिससे लोग खतरा महसूस कर रहे हैं बावजूद समाधान को ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। आवारा व बीमार कुत्तों से क्षेत्र में संक्रामक रोग फैलने का खतरा भी दोगुना हो चुका है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल तथा क्षेत्रीय संघर्ष समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने मामले के निस्तारण को ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है। चेतावनी दी है कि यदि समस्या के समाधान को गंभीरता से कार्य नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।