🔳 गुलदार की संख्या व शावकों की मौजूदगी का लगाया जाएगा पता
🔳 उच्चाधिकारियों के निर्देश पर स्थापित होगा पिंजरा
🔳 गश्त की गई तेज, ग्रामीणों से भी विशेष अहतियात बरतने का आह्वान
🔳 बालिका पर गुलदार के हमलावर होने की घटना से हरकत में वन विभाग
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के तल्ला बर्धो गांव में दहशत का पर्याय बन चुके गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने ट्रैक, ट्रैप व ट्रेस की रणनीति पर आगे बढेगा। गुलदार के नर व मादा होने तथा शावकों के साथ होने की पुष्टि होने के बाद ही अगली रणनीति तैयार होगी। फिलहाल गश्त बढ़ाने के साथ ही ग्रामीणों को अहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा के अनुसार लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
तराई के साथ ही पहाड़ी इलाकों में गुलदार के हमलावर होने की घटनाएं एकाएक बढ़ गई है। नानकमत्ता व बागेश्वर में हुई घटना से दहशत बढ़ गई है। बेतालघाट ब्लॉक के तल्ला बर्धो क्षेत्र में भी रामलीला से लौट रही बालिका पर गुलदार के हमले से गांव के बाशिंदे सख्ते में आ गए हैं। हालांकि वन विभाग की टीम ने भी मामले को गंभीरता से ले गुलदार की गतिविधियों पर निगरानी को गांव के पास अलग अलग स्थानों पर तीन ट्रैप कैमरे स्थापित कर दिए है। वहीं गुलदार से बढ़ रहे खतरे को टालने तथा वन्य जीव को भी नुकसान न पहुंचने के उद्देश्य से वन विभाग ने विशेष रणनीति तैयार कर ली है। वन विभाग अब ट्रैक, ट्रैप व ट्रेस की रणनीति पर कदम आगे बढ़ाएगा। सभी बिंदुओं पर स्थित स्पष्ट होने के बाद गुलदार को पकड़ने के लिए उच्चाधिकारियों से अनुमति मिलने के बाद पिंजरा स्थापित किया जाएगा। वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा के अनुसार गुलदार की संख्या, शावकों की मौजूदगी को ध्यान में रख कदम उठाए जा रहे हैं। वन कर्मियों को लगातार गस्त कर क्षेत्रवासियों को जागरुक करने को कहा गया है साथ ही रोजाना की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।