🔳 जिला प्रशासन अल्मोड़ा ने स्वीकृत किए दस लाख रुपये
🔳 क्वारब में हाईवे के बंद होने से काकड़ीघाट – बेडगांव – खूंट मार्ग से आवाजाही करेंगे यात्री
🔳 चौसली से काकड़ीघाट तक 12 किमी की अतिरिक्त दूरी करनी पड़ेगी तय
🔳 हाईवे पर जाम लगने से घंटों का इंतजार होगा खत्म
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर दरक रही पहाड़ी से खतरा बढ़ने पर अब विकल्प के रुप में इस्तेमाल किए जा रहे काकड़ीघाट – बेड़गांव – खूंट मोटर मार्ग पर आवाजाही सुगम बनाने को आमादा मद से दस लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध होने पर पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने जिला प्रशासन अल्मोड़ा का आभार व्यक्त किया है। महज 12 किमी की अतिरिक्त दूरी वाले मोटर मार्ग के हालात सुधरने से आवाजाही सुगम व सुरक्षित हो सकेंगी।
कुमाऊं की लाइफ लाइन के रुप में पहचान रखने वाले अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर क्वारब क्षेत्र में खतरा बन चुकी पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन से खतरा बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन मलबा व बोल्डर गिरने से आवाजाही खतरनाक हो चुकी है। वहीं घंटों यातायात भी ठप हो जा रहा है। ऐसे में काकड़ीघाट – बेड़गांव – खूंट मोटर मार्ग हाईवे के बेहतर विकल्प के रुप में सामने आया। चौसली से महज बारह किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करने के बाद वाहन चालक काकड़ीघाट स्थित हाईवे पर पहुंच जा रहे हैं। बीते दिनों विकल्प के तौर पर इस्तेमाल होने वाले मोटर मार्ग को दुरुस्त किए जाने की मांग उठने के बाद आखिरकार अल्मोड़ा जिला प्रशासन हरकत में आ गया। जिलाधिकारी अलोक कुमार पांडे ने मोटर मार्ग में ध्वस्त दीवारों व अन्य सुरक्षात्मक कार्यों के लिए दस लाख रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया है। मोटर मार्ग के दुरुस्त होने से आवाजाही सुगम हो सकेंगी वहीं यात्रियों व वाहन चालकों को भी हाईवे बंद होने की स्थिति में घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। काकड़ीघाट – बेड़गांव – खूंट मोटर मार्ग से आवाजाही हो सकेंगी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुबेर सिंह जीना, व्यापारी नेता गोपाल सिंह कनवाल, पंकज नेगी, हंसी जीना, विरेन्द्र सिंह, गजेंद्र सिंह, मनोज बिष्ट, मनीष तिवारी, फिरोज अहमद, विक्रम सिंह बिष्ट आदि ने जिला प्रशासन अल्मोड़ा का आभार व्यक्त किया है।