🔳 अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट में हुआ सम्मान समारोह
🔳 कविताओं का संग्रह प्रकाशित होने पर व्यक्त की गई खुशी
🔳 अतिथियों ने कविताओं को बताया प्रेरणादायक
🔳 मंहगाई पर तंज कसती हास्य कविता से बटोरी तालियां
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट में हुए कार्यक्रम में हास्य कवि व शिक्षक राजकुमार भंडारी को सम्मानित किया गया। जन जागरुकता पर आधारित कविता संग्रह प्रकाशित होने पर बधाई दी गई। हास्य कवि ने बढ़ती मंहगाई पर स्वरचित कविता प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी।
गुरुवार को विद्यालय सभागार में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य माधव सिंह बोहरा, पीटीए अध्यक्ष नवीन चंद्र कश्मीरा तथा प्रधानाचार्य दीप चंद्र त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों ने कवि राजकुमार भंडारी को स्मृति चिन्ह व शाल उड़ाकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य दीप चंद्र त्रिपाठी ने कहा की राजकुमार भंडारी की कविताएं समाज को जागरुक करने के साथ ही बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है। सड़क सुरक्षा, नशा उन्मूलन समेत कई कविताएं प्रेरणादायक है। कवि राजकुमार की तीन कविता संग्रह प्रकाशित होने व दूरदर्शन, लखनऊ, रामपुर व अल्मोड़ा आकाशवाणी से भी कविताएं प्रसारित होने पर खुशी व्यक्त की गई। सम्मानित किए जाने पर कवि राजकुमार ने विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। आलू और प्याज सबको चिढ़ा रही है…….लौकी और कद्दू आंखें दिखा रहे हैं……… सबसे ज्यादा टमाटर उछल रहा है……….. फूलगोभी देख तो सब मुंह फुला रहे हैं…….. की प्रस्तुति से महंगाई पर तंज कसा। इस दौरान एसएमसी अध्यक्ष धना देवी, मोहन लाल, सत्यदेव, अल्ताफ शाह, एबी सिंह, डा. अरविंद मिश्रा, संजय शर्मा, दिलिप फर्त्याल, कुंदन कुमार, राजपाल सिंह, आरती पंत, प्रकाश नैनवाल, माया बोहरा, सीमा कनवासी, सुमन कांडपाल, कुसुम पाल, पुष्पा मठपाल आदि मौजूद रहे।