🔳 स्कूली बच्चे व राहगीर हाइवे पर आवाजाही को मजबूर
🔳 कई लोग हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर हो चुके घायल
🔳 लगातार बढ़ रहा खतरा बावजूद सुध नहीं ले रहे जिम्मेदार
🔳 कभी भी बड़ी अनहोनी का मंडरा रहा खतरा
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर गरमपानी खैरना बाजार में पैदल आवाजाही खतरनाक हो चुकी है। फुटपाथ न होने से स्कूली बच्चे व राहगीर जान जोखिम में डाल हाईवे पर आवाजाही करने को मजबूर हैं। पूर्व में कई लोग तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल तक हो चुके हैं बावजूद सुध नहीं ली जा रही।
हाइवे पर बसे गरमपानी खैरना बाजार का दायरा तो लगातार बढ़ता जा रहा है पर सुविधाओं के अभाव से क्षेत्रवासियों के लिए तमाम मुश्किलें भी खड़ी होती जा रही है। बाजार से होकर निकलने वाले हाईवे पर रोजाना सैकड़ों वाहन आवाजाही करते हैं। बाजार क्षेत्र में पैदल आवाजाही के लिए फुटपाथ तक न होने से खतरा कई गुना बढ़ गया है। पूर्व में बनी बरसाती नाली के उपर लगाए गए सिमेंट के स्लैब तक टूट चुके हैं जिससे खतरा कई गुना बढ़ गया है। आवाजाही के लिए जगह न होने से स्कूली बच्चे व राहगीर हाइवे पर चलने को विवश हैं। ऐसे में हर वक्त दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। व्यापारी नेता विरेन्द्र सिंह बिष्ट, गजेंद्र सिंह नेगी, मनीष तिवारी, विनोद मेहरा, गोविन्द सिंह नेगी, मनोज बिष्ट आदि ने बाजार में सुरक्षित आवाजाही को फुटपाथ का निर्माण करवाए जाने की मांग उठाई है ताकि स्कूली बच्चों पर मंडरा रहे खतरे को टाला जा सके।