🔳 कार्यों में लापरवाही बरतने पर एसडीओ ने भेजे नोटिस
🔳 आए दिन विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहने से दर्जनों गांवों के उपभोक्ता परेशान
🔳 स्टेट हाईवे से सटे तमाम गांवों में निजी कंपनी के पास है जिम्मा
🔳 व्यवस्था में सुधार न होने पर ब्लैक लिस्ट की संस्तुति की भी तैयारी
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]

खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे से सटे तमाम गांवों में आए दिन विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने पर अब विद्युत विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है। विभाग ने गांवों में विद्युत आपूर्ति का जिम्मा संभाल रही निजी कंपनी पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। कार्यों में लापरवाही बरतने पर एसडीओ ने बकायदा निजी कंपनी को दो नोटिस भी भेज दिए है। एसडीओ आयुष चौहान के अनुसार यदि हालात नहीं सुधरे तो कंपनी को ब्लैक लिस्ट किए जाने की संस्तुति उच्चाधिकारियों को की जाएगी।
स्टेट हाईवे से सटे तमाम गांवों में विद्युत व्यवस्था बड़ी समस्या बन चुकी है। टूनाकोट, तिपोला, विशालकोट, सूखोली, बोहरा गांव, पातली समेत तमाम गांवों के लगभग चार हजार से अधिक उपभोक्ता बमस्यू स्थित बिजलीघर के फिडर से जुड़े। आपूर्ति व रखरखाव का जिम्मा एक निजी कंपनी के पास है। आए दिन घंटों आपूर्ति प्रभावित रहने से उपभोक्ता परेशान हैं। लाइन में आने वाली छोटी सी तकनीकी खराबी की मरम्मत को निजी कंपनी के कर्मचारी घंटों का समय लगा दे रहे हैं जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बरती जा रही लापरवाही से ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। भाजपा मंडल महामंत्री सुनील मेहरा के अनुसार आए दिन घंटो तक आपूर्ति ठप रहती है जबकि बिल पूरा वसूला जा रहा है। कंपनी की लापरवाही पर अब विद्युत विभाग ने भी सख्त रुख अपना लिया है। विभाग ने निजी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी को कमर कस ली है। दो नोटिस भी भेजे जा चुके हैं। एसडीओ आयुष चौहान के अनुसार लगातार लापरवाही पर दो नोटिस भेजे गए हैं। यदि व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो उच्चाधिकारियों को निजी कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की संस्तुति की जाएगी। व्यवस्था से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *