🔳 दूर दराज के गांवों से रामलीला मैदान बेतालघाट पहुंच रहे दर्शक
🔳 देर रात तक उठा रहे लुफ्त, कलाकारों का कर रहे उत्साहवर्धन
🔳 गरमपानी में अंगद रावण संवाद ने खिंचा ध्यान
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]
बेतालघाट स्थित रामलीला मैदान में लवकुश नाटक मंचन से माहौल भक्तिमय हो उठा। कलाकारों की शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को भावविभोर कर दिया। दूर दराज के गांवों से पहुंचे सैकड़ों दर्शक देर शाम तक महोत्सव में रहकर कलाकारों का उत्साहवर्धन करते रहे।
कोसी घाटी में कई जगह रामलीला महोत्सव की धूम मची हुई है। बेतालघाट में रामलीला के बाद अब लव कुश मंचन शुरु हो गया है। भगवान पुरुषोत्तम भगवान राम के अश्वमेध यज्ञ कराने व घोड़ा छोड़ने तथा लव कुश के घोड़े को पकड़ने का भव्य मंचन किया गया। लव के पात्र में दीक्षा तथा कुश के पात्र में वंशिका ने दमदार प्रस्तुति दी। रमेश तिवाड़ी ने राम, बालम बोहरा ने लक्ष्मण तथा सीता के पात्र में शेखर फुलारा ने भी शानदार अभिनय के दम पर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समिति के तारा भंडारी, शंकर जोशी, हरीश पांडे, विनोद तिवारी, रवि बधानी, राजेंद्र पांडे, विपिन रिखाडी, रवि बधानी आदि व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। इधर गरमपानी स्थित रामलीला महोत्सव में भी अंगद रावण संवाद, मेघनाद लक्ष्मण युद्ध का शानदार मंचन किया गया।