🔳 बड़ा हादसा टला, चालक व एक अन्य ग्रामीण सुरक्षित
🔳 जावा गांव से बेतालघाट बाजार को रवाना हुआ था वाहन
🔳 असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतर गया वाहन
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]
ब्लॉक मुख्यालय से सटे जावा गांव से बेतालघाट बाजार को रवाना हुआ पिकअप वाहन असंतुलित होकर सड़क से नीचे की ओर उतर गया। गनीमत रही की कई हरे भरे पेड़ होने से वाहन पलटने से बच गया और बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटना में चालक समेत दो लोग बाल बाल बच गए।
बुधवार को समीपवर्ती जावा गांव से पिकअप वाहन यूके 01सीए 1446 का चालक वाहन लेकर बेतालघाट बाजार की ओर रवाना हुआ। वाहन में रास्ते से एक अन्य व्यक्ति भी सवार हो गया। चालक गांव से कुछ दूर पहुंचा ही था की एकाएक वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा नतीजतन वाहन असंतुलित होकर सड़क से नीचे की ओर उतरता चला गया। गनीमत रही की वाहन पेड़ों से अटक गया और खाई में पलटने से बच गया। चालक व वाहन में सवार दूसरे व्यक्ति ने वाहन से बाहर निकल जाना बचाई। दुर्घटना मैं दोनों बाल बाल बच गए और बड़ी घटना टल गई।