🔳 समूह गान प्रतियोगिता में ऊंचाकोट की टीम ने मारी बाजी
🔳 विजेताओं को नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित
🔳 विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों को मिली सराहना
🔳 अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट में हुई प्रतियोगिता
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]

ब्लॉक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता के दूसरे दिन वरिष्ठ वर्ग में विद्यार्थियों ने प्रतिभा का लोहा मनवाया। वाद विवाद प्रतियोगिता में जीआइसी सिमलखा की अंकिता भंडारी व रेशमा संयुक्त रुप से विजेता बनी। भाषण में जीआइसी बेतालघाट के रोशन कुमार पहले स्थान पर रहे। विजेताओं को प्रमाण पत्र व नगदी धनराशि से सम्मानित किया गया।
बुधवार को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट के सभागार में ब्लॉक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य माधव सिंह बोहरा ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। नाटक प्रतियोगिता में जीआइसी बेतालघाट ने जीत का परचम लहराया जिसकी जीआइसी तल्ली सेठी की टीम उपविजेता बनी। समूहगान ने ऊंचाकोट पहले व सिमलखा दूसरे पायदान पर रहा। समूह नृत्य में गरजोली ने जीत दर्ज की जिसकी सिमलखा की टीम दूसरे स्थान पर रही। वाद विवाद में सिमलखा की अंकिता व रेशमा विजेता बनी। जीआइसी बेतालघाट के रोशन भाषण प्रतियोगिता के विजेता घोषित किए गए। तल्लीन सेठी के प्रहलाद सिंह नेगी उपविजेता बने। श्लोक उच्चारण में गरजोली की ललिता रावत ने शानदार जीत दर्ज की‌। बेतालघाट की विशाखा बुधौडी दूसरे स्थान पर रही। विजेताओं को नगद धनराशि से सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य दीप चंद्र त्रिपाठी, डा. अरविंद मिश्रा, राजकुमार भंडारी, सत्यदेव, नवीन कश्मीरा, धना देवी, मोहन लाल, राजपाल सिंह, कौशल गुणवंत, अल्ताब शाह, कुशुम पाल, पुष्पा मठपाल, पूनम वर्मा, सीमा कनवासी, राजेश तौमर, प्रकाश नैनवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *