🔳 पहाड़ी से भारी मलबा व बोल्डर हाईवे तक पहुंचे
🔳 आवाजाही कर रहे वाहन चपेट में आने से बचे, टला बड़ा हादसा
🔳 दो जेसीबी मशीनों से मलबा हटाए जाने के बाद सुचारु हुआ यातायात
🔳 खैरना बाजार में बेतरतीब खड़ी कार से बाजार में लग गया जाम
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर क्वारब क्षेत्र में खस्ताहाल हो चुकी पहाड़ी दरकने का सिलसिला लगातार जारी है। पहाड़ी पर हुए भूस्खलन से गिरे मलबे व बोल्डरों से आवाजाही लगभग दो घंटे ठप रही। दो जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाकर आवाजाही सुचारु की गई। इधर खैरना बाजार क्षेत्र में कार के बेतरतीब ढंग से पार्क होने से बाजार में जाम की स्थिति पैदा हो गई। कार को हटवाए जाने के बाद यातायात सुचारु हुआ।
नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर क्वारब क्षेत्र में खतरा बन चुकी पहाड़ी एक बार फिर दरक गई। एकाएक पहाड़ी से मलबा व बोल्डर हाईवे पर आ गिरे। गनीमत रही की कोई वाहन चपेट में नही आया और बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर पहुंचे एनएच के अपर सहायक अभियंता जगदीश पपनौई ने दो जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरु करवाया। बार बार पहाड़ी से मलबा गिरने से कई बार मशीन चालकों को पीछे हटना पड़ा। दोनों ओर छोटे बड़े वाहनों की कतार लग गई। यात्री वाहन जहां तहां फंस गए। आवाजाही कर रहे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दोपहर दो बजे के आसपास मलबा हटाए जाने के बाद खतरे के बीच आवाजाही फिर सुचारु हो गई। इधर खैरना बाजार क्षेत्र में एक कार चालक ने कार को बेतरतीब ढंग से पार्क कर दिया। देखते ही देखते बाजार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था पटरी से उतर गई। बाजार में वाहनों की कतार लगती चली गई। स्थानीय लोगों ने कार चालक को कड़ी फटकार लगा कार हटाए जाने को कहा। वाहन के हटने के बाद बाजार में यातायात व्यवस्था दुरुस्त हो सकी। व्यापारियों ने व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पुलिस से की है।