🔳 गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में ही हाइवे नहीं हो पाया गड्ढा मुक्त
🔳 अनगिनत गड्ढों से आवाजाही हुई खतरनाक
🔳 दुर्घटना का खतरा हुआ दोगुना, बाइक सवारों की जिंदगी पर मंडरा रहा जोखिम
🔳 स्थानीय व्यापारियों ने जताई नाराजगी, व्यवस्था में सुधार की उठाई मांग
🔳 अधिशासी अभियंता बोले – प्रोजेक्ट के तहत गतिमान है कार्य, जल्द होगा हाटमिक्स
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]

प्रदेश की सड़कों को गड्डे मुक्त करने की गूंज अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे तक नहीं पहुंच पाई है। दो दिन पहले केंद्रीय सड़क व परिवहन राज्यमंत्री तक हाईवे से आवाजाही कर चुके हैं पर गड्ढे जस के तस है। गरमपानी खैरना समेत तमाम स्थानों पर गड्ढे दुर्घटना का सबब बन चुके हैं बावजूद सुध नहीं ली जा रही। एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीन कुमार के अनुसार ज्योलिकोट से काकड़ीघाट तक कॉन्ट्रैक्ट मोड पर कार्य गतिमान है। जनवरी तक इस दायरे में हाटमिक्स का कार्य पूरा करा लिया जाएगा।
कुमाऊं के महत्वपूर्ण हाईवे में शुमार अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में अनगिनत गड्डे परेशानी बन चुके हैं। बावजूद सुध नहीं ली जा रही। यह हालत तब है जब खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सड़कों को गड्डे मुक्त करने के निर्देश दे चुके हैं। बकायदा सड़कों पर गड्डे पाटने को समय सीमा भी तय की गई है पर गरमपानी से खैरना बाजार व आसपास के क्षेत्रों में जगह जगह गड्डे मुख्यमंत्री के आदेशों को चुनौती दे रहे हैं। हाईवे पर बाजार क्षेत्र में गड्ढों से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है जबकि बारिश होने पर हालात और ज्यादा बिगड़ जा रहे हैं पर सुध नहीं ली जा रही। बीते रोज केंद्रीय सड़क व परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा के क्षेत्र से आवाजाही करने के बावजूद गड्डे जस के तस रहने से गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। व्यापारी गजेंद्र सिंह नेगी, दीवान सिंह, गोविन्द सिंह, विनोद मेहरा, मनोज नैनवाल आदि ने सीएम के निर्देश के बावजूद बाजार क्षेत्र में हालात जस के तस रहने पर नाराजगी जताई है। एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीन कुमार के अनुसार वर्तमान में हाइवे पर प्रोजेक्ट के तहत कार्य गतिमान है। जल्द हाटमिक्स कार्य करवा लिया जाएगा।