🔳 हाईवे पर विशेष अभियान चलाकर वसूला पंद्रह हजार रुपये जुर्माना
🔳 शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कसा गया शिंकजा
🔳 पुलिस के एकाएक चले अभियान से मचा हड़कंप
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]
यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों को पुलिस ने रडार में लेना शुरु कर दिया है। पुलिस टीम ने विशेष चैकिंग अभियान चलाकर ताबड़तोड़ चालान कर वाहन चालकों को कड़ी हिदायत दी। पुलिस के एकाएक चले अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
खैरना पुलिस की टीम ने चौकी प्रभारी दिलीप कुमार की अगुवाई में हाईवे पर विशेष चैकिंग अभियान चलाकर तीस छोटे बड़े वाहन चालकों के चालान कर पंद्रह हजार रुपये जुर्माना वसूला। तेज रफ्तार, अधूरे कागजात, रेट्रो साइलेंसर, मानक से अधिक यात्रियों को लेकर दौड़ रहे वाहन चालकों को कड़ी फटकार भी लगाई गई। पुलिस के सख्त रुख अपनाए जाने से वाहन चालकों में दिनभर हड़कंप मचा रहा। चौकी प्रभारी ने सख्त हिदायत दी की यातायात नियमों का उल्लघंन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस टीम ने शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाकर दस लोगों के पुलिस एक्ट में चालान कर पच्चीस सौ रुपये जुर्माना वसूला। इस दौरान राजेंद्र सती, जगदीश धामी, प्रयाग जोशी आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।