🔳 बेतालघाट ब्लॉक के रातीघाट क्षेत्र में अधिकारियों संग किया मंथन
🔳 तय समय पर बाइपास निर्माण का कार्य पूरा करने के दिए निर्देश
🔳 कैंची क्षेत्र में जाम से निजात को कैंची – हली रोड बाइपास को बताया जरुरी
🔳 गंभीरता से कदम उठाने पर दिया जोर
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के रातीघाट क्षेत्र में केंद्रीय सड़क व परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सैनिटोरियम रातीघाट व कैंची बाइपास निर्माण को लेकर फिडबैक लिया। स्थानीय लोगों ने केंद्रीय मंत्री को समस्याओं के समाधान को ज्ञापन भी सौंपे।
रविवार को क्वारब क्षेत्र में दरक रही पहाड़ी का जायजा लेने के बाद केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा रातीघाट पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने विभागीय अधिकारियों से सेनिटोरियम रातीघाट बाइपास की प्रगति जानी। पहले चरण का कार्य होने के बाद डामरीकरण करने के निर्देश दिए। कैंची क्षेत्र में जाम की स्थिति से निपटने को हली हरतपा रोड से कैंची बैंड तक बाइपास निर्माण को कवायद तेज किए जाने पर भी जोर दिया ताकी श्रद्धालुओं के साथ ही पहाड़ आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस दौरान विधायक सरिता आर्या, भाजपा मंडल अध्यक्ष सोबन सिंह, डीएफओ चंद्रशेखर जोशी, ईई एनएच प्रवीन कुमार, ईई लोनिवि रत्नेश सक्सेना, राजस्व उपनिरीक्षक मोहम्मद शकील सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *