🔳 गांव को साफ सुथरा बनाए रखने का किया गया आह्वान
🔳 समीपवर्ती टूनाकोट गांव में हुआ कार्यक्रम
🔳 ग्रामीणों ने कार्यक्रम में की बढ़-चढ़कर भागीदारी
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
स्वच्छ भारत अभियान के तहत समीपवर्ती विशालकोट गांव में चालीस परिवारों को कूड़ेदान वितरित किए गए। ग्राम प्रधान नीमा देवी ने क्षेत्रवासियों से साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया। कूड़ा कूड़ेदान में ही एकत्र करने की अपील की।
शनिवार को समीपवर्ती ताड़ीखेत ब्लॉक के विशालकोट गांव में हुए कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को कूड़ेदान बांटे गए। ग्रामीणों से कूड़े को इधर उधर न फेंक कूड़ेदान में एकत्र करने की अपील की गई। ग्राम प्रधान नीमा देवी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ग्राम प्रधान ने गांव को साफ सुथरा बनाने को ठोस कदम उठाने की बात कहीं। कहा की साफ सफाई से तमाम संक्रामक बिमारियों को फैलने से रोका जा सकता है। गांव के चालीस परिवारों को दो दो कूड़ेदान वितरित किए गए। इस दौरान सुंदर सिंह करायत, हेमा देवी, बसंती देवी, दिनेश सिंह, उमेश सिंह, संतोषी देवी, पदम सिंह, दीवान सिंह, देवेंद्र सिंह,चंदन सिंह, गोपाल सिंह आदि मौजूद रहे।