🔳 गांवों में लगातार गुलदार की घुसपैठ के बावजूद नहीं ली जा रही सुध
🔳 तमाम गांवों के बाद अब हल्सों गांव में तेज हुई आवाजाही
🔳 आए दिन मवेशियों को निशाने पर लिए जाने से दहशत
🔳 ग्रामीणों ने पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की उठाई मांग
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में गुलदार का आंतक जोरों पर है। हल्सों गांव में आवाजाही तेज होने से ग्रामीण दहशत में हैं। आए दिन मवेशियों के मारे जाने से पशुपालकों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने लगातार आंतक बढ़ने के बावजूद वन विभाग की अनदेखी पर नाराजगी जताई है।
गांवों में गुलदार की धमक तेज होने से ग्रामीण दहशत में हैं। ब्लॉक के तमाम गांवों में गुलदार आबादी के नजदीक तक पहुंच मवेशियों को ढेर कर दे रहा है। बीते दिनों भडकिला गांव में महिला पर हमला करने तथा रौलिया गांव में आबादी के नजदीक तक पहुंचने के बाद अब भुजान – बेतालघाट मोटर मार्ग पर हल्सों गांव में गुलदार की आवाजाही तेज हो गई है। गुलदार आए दिन मवेशियों को शिकार बना रहा है जिस कारण पशुपालकों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है वहीं गांव के लोगों पर खतरा बढ़ता ही जा रहा है दिन दोपहर ही गुलदार आबादी के नजदीक तक पहुंच जा रहा है। स्थानीय बचे सिंह, राजेंद्र सिंह, खुशाल सिंह के अनुसार गुलदार आंतक का पर्याय बनता जा रहा है। कभी भी बड़ी घटना सामने आने का अंदेशा बना हुआ है। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सिंह बोहरा ने लगातार घटनाएं सामने आने व वन विभाग के अधिकारियों को बढ़ रहे खतरे की जानकारी दिए जाने के बावजूद गुलदार की आवाजाही रोकने को ठोस उपाय न किए जाने पर नाराजगी जताई है। आरोप लगाया है की वन विभाग किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है।