🔳 टीएचडीसी की टीम ने टोटल स्टेशन मशीन से शुरु किया सर्वे
🔳 रिपोर्ट तैयार होने के बाद विशेषज्ञों की टीम बनाएगी डीपीआर
🔳 महत्वपूर्ण हाइवे पर लगातार बिगड़ रहा पहाड़ी का स्वरुप
🔳 आए दिन भूस्खलन से लगातार बढ़ रहा खतरा
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर क्वारब क्षेत्र में दरक रही पहाड़ी के उपचार को कवायद तेज हो गई है। टिहरी हाइड्रो डवलमेंट कारपोरेशन ( टीएचडीसी) की टीम ने क्वारब पहुंचकर पहाड़ी का सर्वे किया। टीम ने अलग अलग स्थानों पर मशीन के जरिए स्थिति का जायजा लिया। एनएच के सहायक अभियंता जीसी पांडे के अनुसार सर्वे रिपोर्ट मिलने पर विशेषज्ञों के निरीक्षण के बाद डीपीआर तैयार किए जाने का कार्य शुरु होगा।
कुमाऊं की लाइफ लाइन अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर क्वारब क्षेत्र में दरक रही पहाड़ी खतरा बन चुकी है। आए दिन पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन से बड़ी घटना का अंदेशा बना हुआ है। पहाड़ी से मलबा व पत्थर गिरने से हाइवे पर आवाजाही भी घंटों ठप हो जा रही है। पहाड़ी के लगातार बिगड़ते स्वरुप से हाइवे पर आवाजाही खतरनाक हो चुकी है। बीते दिनों सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा व पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के निरीक्षण के बाद हरकत में आए एनएच प्रशासन ने पहाड़ी से खतरा टालने को कवायद शुरु कर दी है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को टिहरी हाइड्रो डवलमेंट कारपोरेशन ( टीएचडीसी) की टीम ने क्वारब पहुंचकर पहाड़ी का सर्वे किया। टीम के सदस्यों ने टोटल स्टेशन मशीन के जरिए पहाड़ी का निरीक्षण किया। पांच घंटे तक अलग अलग स्थानों से स्थित का जायजा लिया। एनएच के सहायक अभियंता जीसी पांडे के अनुसार सर्वे रिपोर्ट तैयार होने के बाद विशेषज्ञों की टीम डीपीआर तैयार करेगी। डीपीआर उपलब्ध होने के बाद स्वीकृति को उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा। बताया की खतरा टालने को हर संभव प्रयास किए जाएंगे।