🔳 खस्ताहाल सड़कों पर यात्रियों की जिंदगी से किया जा रहा खिलवाड़
🔳 टैक्सी वाहन चालकों को उठाना पड़ रहा नुकसान, जताया रोष
🔳 नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ उठाई कार्रवाई की मांग
🔳 चौकी प्रभारी बोले – विशेष अभियान चलाकर कसा जाएगा शिकंजा
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]

खैरना चौराहे से यात्रियों को लेकर ग्रामीण सड़कों पर दौड़ रहे निजी वाहन चालक टैक्सी वाहन संचालकों के लिए मुसीबत बन गए हैं। लगातार नुकसान होने से टैक्सी वाहन संचालक बैंक की किस्त तक अदा नहीं कर पा रहे। परेशान टैक्सी चालकों ने मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के अनुसार विशेष चैकिंग अभियान चलाकर निजी वाहनों को टैक्सी के रुप में इस्तेमाल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना स्थित टैक्सी स्टैंड से आसपास के तमाम गांवों को टैक्सी वाहनों का संचालन किया जाता है। लंबे समय से ग्रामीण सड़कों पर निजी वाहन चालकों का बोलबाला होने से टैक्सी वाहन चालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है‌। निजी वाहन चालकों की मनमानी से टैक्सी चालक परेशान हैं। आरोप है की निजी वाहन चालक मानक से अधिक यात्रियों को वाहनों में ठूंस ठूंस कर खस्ताहाल सड़कों पर दौड़ रहे हैं। यात्रियों की जिंदगी से खुला खिलवाड़ किए जाने के बावजूद जिम्मेदार अनदेखी पर आमादा है। लोहाली – छियोडी – धूरा मोटर मार्ग पर निजी वाहन संचालकों की संख्या बढ़ने से टैक्सी वाहन चालकों ने रोष जताया है। किसन सिंह, गणेश, रतन, दिनेश, नरेंद्र सिंह, रोहित, महेंद्र, दिनेश पंत, पुष्कर, मनोज, किसन, खुशाल बिष्ट, नीरज टम्टा, बचे सिंह आदि ने नियमों का उल्लघंन करने वाले निजी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के अनुसार विशेष चैकिंग अभियान चलाकर नियमों का उल्लघंन करने वाले निजी वाहन चालकों के खिलाफ शिंकजा कसा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *