🔳 मंत्री पद पर सतीश ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को नौ मतों से हराया
🔳 कोषाध्यक्ष पद पर संजय निर्विरोध निर्वाचित
🔳 महिला सभागार गरमपानी में हुई मतगणना
🔳 79 शिक्षकों ने किया मताधिकार का प्रयोग
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बेतालघाट प्रथम ईकाई के निर्विरोध निर्वाचन के बाद महिला सभागार गरमपानी में संगठन की द्वितीय ईकाई के लिए चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से पदाधिकारीयों का चुनाव हुआ। धर्मेंद्र पाल ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 25 मतों से हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। कोषाध्यक्ष पद पर संजय कुमार निर्विरोध चुने गए।
मंगलवार को अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर महिला सभागार गरमपानी में प्राथमिक शिक्षक संघ बेतालघाट द्वितीय इकाई के लिए चुनाव पर्यवेक्षक अनिल कुमार शर्मा व निर्वाचन अधिकारी नवीन चंद्र व राजीव कुमार सुबह से ही जुटे रहे। तय समय पर अध्यक्ष व मंत्री पद पर मतदान शुरु हुआ। शुरुआत में मत प्रतिशत कम रहा पर दिन चढ़ने के साथ ही शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर मतदान में भागीदारी की। अध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र पाल ने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रदीप सिंह को 25 मतों से शिकस्त दी। धर्मेंद्र पाल को 52 जबकि प्रदीप सिंह बोरा को 27 मत प्राप्त हुए। मंत्री पद पर सतीश नैनवाल को 32, चंद्रशेखर 22 तथा तारा सिंह को 25 मत मिले। सतीश नैनवाल 9 मतों से विजय घोषित किए गए। कोषाध्यक्ष पद पर संजय कुमार निर्विरोध चुने गए। कार्यक्रम के दौरान ब्लाक की 18 सदस्यीय कार्यकारिणी भी गठित की गई। संगठन के प्रांतीय सदस्य मनोज तिवारी ने संगठन की उपलब्धियां तथा कार्यप्रणाली की जानकारी दी। इस दौरान जिलाध्यक्ष नंदन राम, जिला मंत्री डिकर सिंह परिहार, कोषाध्यक्ष मदन मोहन सिंह बिष्ट, इंद्र सिंह रावत, बंशीधर कांडपाल, हरीश आर्या, सुरेश जोशी, राजकुमार, प्रताप राम, चंदन राम, बाला दत्त, देवेंद्र नैनवाल, मीनू लोहमी, गीता पपनै, कमला नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *