🔳 नाजुक हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी किया गया था रेफर
🔳 रास्ते में तोड़ दिया दम, स्वजनों में कोहराम
🔳 घटना से बेतालघाट ब्लॉक के रोपा गांव में भी पसर गया मातम
🔳 सीएचसी बेतालघाट में सरकारी एंबुलेंस उपलब्ध कराने की उठी मांग
🔳 घायल को हायर सेंटर ले जाने को भतरौजखान से पहुंचा था 108 वाहन
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के रोपा गांव की महिला घास एकत्र करते समय असंतुलित होकर सड़क की ओर जा गिरी। आनन फानन में महिला को सीएचसी बेतालघाट पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में महिला को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया पर रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है।
ब्लॉक मुख्यालय से सटे रोपा गांव निवासी प्रेमा देवी( 60 ) पत्नी मुरलीधर सांगुरी घर के समीप मवेशियों के लिए घास एकत्र कर रही थी की तभी प्रेमा एकाएक असंतुलित होकर रोपा मोटर मार्ग की ओर जा गिरी। महिला के गिरने से गांव में हड़कंप मच गया। स्वजन व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा निजी वाहन से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से घायल महिला को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। बेतालघाट में 108 सेवा के उपलब्ध न होने पर भतरौजखान से 108 सेवा का वाहन बेतालघाट पहुंचा। वाहन के पहुंचने के बाद स्वजन महिला को हल्द्वानी की ओर रवाना हुए पर तब तक काफि देर हो चुकी थी। गंभीर रुप से घायल प्रेमा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। डा. सुशील तिवारी अस्पताल के चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित किया। घटना से स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है जबकि गांव में मातम पसर गया है। क्षेत्रवासियों ने बेतालघाट अस्पताल में सरकारी एंबुलेंस उपलब्ध कराने पर जोर दिया है ताकि 108 सेवा के उपलब्ध न होने पर सरकारी एंबुलेंस का इस्तेमाल किया जा सके।