🔳 पांच दिनों से बूंद बूंद पानी को तरस रहे थे ग्रामीण
🔳 पेयजल संकट गहराने से दूरदराज करना पड़ रहा था रुख
🔳 जल संस्थान के अधिकारियों का जताया आभार
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]
पांच दिनों से बूंद बूंद पानी को तरस रहे समीपवर्ती टूनाकोट गांव के ग्रामीणों को आखिरकार राहत मिल ही गई। जल संस्थान ने गांव में पेयजल टैंकर के जरिए पानी वितरित करवाया। पानी उपलब्ध होने पर लोगों ने जल संस्थान का आभार व्यक्त किया। जल्द गांव की पेयजल आपूर्ति सुचारु किए जाने पर भी जोर दिया है।
समीपवर्ती ताड़ीखेत ब्लॉक के टूनाकोट गांव में पिछले पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप हो जाने से संकट गहरा गया। गांव के करीब पचास से ज्यादा परिवारों को मजबूरी में गांव से लगभग डेढ़ किमी दूर स्थित प्राकृतिक जल स्रोत से पानी ढोने को मजबूर होना पड़ा। व्यवस्था लड़खड़ाने से स्थानीय सुनील मेहरा ने जल संस्थान के अधिकारियों से संपर्क साध गांव में पेयजल आपूर्ति सुचारु किए जाने तक टैंकर के माध्यम से गांव के लोगों को पानी उपलब्ध कराने की मांग उठाई। लोगों की परेशानी को देख हरकत में आए जल संस्थान ने गांव में पानी का टैंकर भेज पानी वितरित करवा दिया। पेयजल टैंकर से पानी उपलब्ध होने से गांव के बाशिंदों ने राहत की सांस ली। टैंकर से गांव में स्थित विद्यालय को भी पानी उपलब्ध कराया गया ताकी नौनिहालों को पानी के लिए परेशान न होना पड़े। स्थानीय सुंदर सिंह, देवेंद्र सिंह, पूरन सिंह, बचे सिंह, हीरा सिंह, नवीन सिंह, नारायण सिंह, धन सिंह, आनंद सिंह, नंदन सिंह, विक्रम सिंह, पान सिंह आदि ने पेयजल उपलब्ध कराए जाने पर जल संस्थान के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।