🔳 स्टोन क्रेशर स्वामी ऐसोसिएशन ने व्यक्त किया सीएम का आभार
🔳 तकनीकी दिक्कत से साईट बंद होने से ठप हो चुका था कारोबार
🔳 व्यवस्था में बदलाव से पटरी पर लौट सकेगा कार्य
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]]

साइबर अटैक से उत्तराखंड की खनन साइट के बंद होने से अब मैनवल रवन्ना उपलब्ध कराए जाने के आदेश जारी होने के बाद अब उपखनिज बिर्की का कारोबार वापस पटरी पर लौट सकेंगा। बेतालघाट के स्टोर क्रशर स्वामियों ने व्यवस्था ल
दुरुस्त किए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व खनन निदेशक राजपाल लेघा का आभार व्यक्त किया है।
प्रदेश में साइबर अटैक से कई विभागों की साइट बंद हो गई। खनन विभाग की साईट में भी खराबी आने से स्टोन क्रशरों में कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो गया। स्टोन क्रशरों में बिर्की प्रभावित होने से व्यवसायीओं को भारी नुकसान उठाना पड़ा। मामले को गंभीरता से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खनन विभाग को तत्काल व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। हरकत में आए विभाग ने प्रदेश में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मैनवल रमन्ना उपलब्ध कराने के निर्देश जारी कर दिए है। व्यवस्था सुचारु होने से अब कारोबार वापस पटरी पर लौट सकेगा। क्रशर स्वामी अजय गुप्ता, नीरज बिष्ट, पुष्कर सिंह मेहरा, चंदन नैनवाल, हरीश मेहरा आदि ने व्यवस्था सुचारु किए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व निदेशक राजपाल लेघा का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *