🔳 रौलिया गांव में आबादी के नजदीक मार डाला गौवंशीय पशु
🔳 गांव के आसपास मंडराने से दहशत में ग्रामीण
🔳 कुछ दिन पूर्व भडकिला गांव में महिला पर कर चुका हमला
🔳 ग्रामीणों ने पिंजरा लगाए जाने की उठाई मांग
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के भड़किला गांव में महिला पर हमला करने के बाद गुलदार के रौलिया गांव के नजदीक आबादी तक पहुंचने से हड़कंप मच गया। गुलदार ने बेसहारा गोवंशीय पशु को भी मार डाला। घटना से गांव में दहशत फ़ैल गई है। ग्रामीणों ने पिंजरा लगाए जाने की मांग उठाई है।
बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में गुलदार की आवाजाही तेज होने से बड़ी घटना का अंदेशा बना हुआ है। बीते दिनों जंगल में घास लेने पहुंची भड़किला गांव की महिला पर हमलावर होने की घटना के बाद रविवार रौलिया गांव के नजदीक तक पहुंच गया। गुलदार देखें जाने से हड़कंप मच गया। घात लगाए गुलदार ने आबादी के नजदीक ही बेसहारा गोवंशीय पशु को मार डाला। ग्रामीणों के हो हल्ला करने के बाद गुलदार जंगल की ओर भाग गया। गांव के पानी सिंह, रत्न वर्मा, खीम सिंह के अनुसार गुलदार के आबादी के नजदीक तक पहुंचने से कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। स्कूली नौनिहालों पर भी खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने पिंजरा लगाकर गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की मांग उठाई है।