🔳 विकेंड पर बोर्डर क्षेत्र में वाहनों को रोकने पर जताई नाराजगी
🔳 सुबह से शाम तक रोक दिए जाने पर दिया नुकसान का हवाला
🔳 मालवाहक वाहनों को रोक बसों को छूट देने पर उठाए सवाल
🔳 व्यवस्था में सुधार कर कुछ घंटे के अंतराल में एक एक कर छोड़ने की उठाई मांग
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर विकेंड में मालवाहक वाहनों को नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर खैरना क्षेत्र में रोक दिए जाने से वाहन स्वामियों व चालकों ने नाराजगी व्यक्त की है। आरोप लगाया की कैंची क्षेत्र में जाम का हवाला दे ट्रकों को रोक दिया जा रहा है जबकि यात्री बसों को छूट दी जा रही है। वाहन चालकों ने सौतेला व्यवहार किए जाने पर रोष जताया है।
दरअसल विकेंड पर कैंची क्षेत्र में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो जा रही है। जाम से निजात पाने को पुलिस ने विशेष प्लान तैयार कर पहाड़ से हल्द्वानी की ओर जाने वाले मालवाहक वाहनों के लिए रुट डायवर्ट कर वाया क्वारब होते हुए आगे बढ़ने की व्यवस्था बनाई है ताकी हाईवे पर यातायात प्रभावित न हो सके। वाया क्वारब होते हुए हल्द्वानी की अधिक दूरी होने से अधिकांश चालक वहां को रुख नहीं कर रहे। रानीखेत से आने वाले वाहन भी खैरना क्षेत्र में रोक दिए जा रहे हैं। रविवार को भी रानीखेत व अल्मोड़ा से हल्द्वानी को जाने वाले मालवाहक वाहनों को सुबह दस बजे से खैरना में रोक दिया गया। वाहन स्वामी पूरन सिंह नेगी, मोहन पाठक, ईश्वर बेलवाल, कल्याण सिंह, राम सिंह, चंदन सिंह आदि ने आरोप लगाया की मालवाहक वाहन चालकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। वाहन रोक दिए जाने से लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है। यदि बड़े वाहनों से जाम की स्थिति बन रही है तो यात्री वाहनों को छूट देना समझ से परे है। मालवाहक वाहन चालकों व स्वामियों ने व्यवस्था में सुधार कर कुछ घंटों के अंतराल में एक एक कर मालवाहक वाहनों को भी छोड़ने की व्यवस्था तैयार किए जाने की मांग उठाई है।