🔳 डेढ़ महीने की कड़ी तालीम के बाद सिखे अभिनय के गुर
🔳 भगवान राम के परिवार के अहम सदस्यों के किरदार में आएंगी नजर
🔳 विधी विधान से पूजा अर्चना के साथ होगा रामलीला मंचन का श्रीगणेश
🔳 समिति सदस्यों ने पूरी की मंचन की तैयारियां
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]]

कोसी घाटी स्थित गरमपानी की सुप्रसिद्ध रामलीला मंचन में बेटियां अभिनय का जौहर दिखाएंगी। डेढ़ महीने की कड़ी तालीम के बाद राम, लक्ष्मण, सीता, भरत व शत्रुघ्न के पात्र में कई बेटियां मंच पर नजर आएंगी। रामलीला कमेटी ने कल यानि छह अक्टूबर से होने वाली रामलीला मंचन की सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी क्षेत्र में होने वाली रामलीला मंचन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कल यानि रविवार शाम से विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ रामलीला मंचन का श्रीगणेश होगा। मंचन को भव्य बनाए जाने के लिए इस वर्ष विशेष तैयारी की गई है। खास तौर पर बेटियां अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगी। राम के पात्र में प्रियांशी साह, लक्ष्मण निशा सुयाल, सीता भूमिका जलाल, भरत सिद्धि गौणी तथा शत्रुघ्न की भूमिका में वर्तिका जलाल प्रस्तुति देंगी। समिति डायरेक्टर राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने डेढ़ महीने का कड़ा प्रशिक्षण दे बेटियों को अभिनय के गुर सिखाए है। तालिम के बाद अब कलाकार मंच पर प्रस्तुति के लिए तैयार है। रामलीला कमेटी सदस्यों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर कलाकारों के उत्साहवर्धन का आह्वान किया है।