🔳 अभिभावक व ग्रामीणों ने शिक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल
🔳 बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किए जाने का लगाया आरोप
🔳 हाइवे के नजदीक के विद्यालय में लापरवाही पर जताया रोष
🔳 खंड शिक्षा अधिकारी ने किया जांच कर कार्रवाई का दावा
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय छड़ा में अध्ययनरत नौनिहालों को पढ़ाई के समय शिक्षिका के इंतजार में खेलने कूदने को विवश होना पड़ रहा है। हल्द्वानी से विद्यालय पहुंच रही शिक्षिका विद्यालय समय के घंटों बाद स्कूल पहुंच रही है। अभिभावक व क्षेत्रवासी ने बच्चों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ पर रोष जताया है। खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
हाईवे से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय छड़ा में शिक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में है। एक ओर शिक्षा विभाग बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के ढोल पीट रहा है तो दूसरी ओर धरातल के हालत कुछ और ही हकीकत बयां कर रहे हैं। छड़ा क्षेत्र में स्थित विद्यालय में महज दो नौनिहाल अध्ययनरत हैं पर इन दोनों को पढ़ाने में भी विभाग की सांस फूल जा रही है। हालत यह है की विद्यालय में तैनात शिक्षिका स्कूल खुलने के कई घंटे बाद पहुंच रही है। कुछ समय बाद छुट्टी का समय हो जा रहा है। शनिवार को बच्चों के समय पर स्कूल पहुंच जाने के बाद शिक्षिका करीब साढ़े ग्यारह बजे विद्यालय पहुंची। बच्चों के भविष्य से किए जा रहे खिलवाड़ पर क्षेत्रवासियों ने नाराजगी जताई है। अभिभावक सोबन सिंह रावत के अनुसार यह देरी का सिलसिला कई समय से चला आ रहा है। ऐसे में बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो चुका है। स्थानीय गिरीश बिष्ट, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, विक्रम सिंह, दिनेश सिंह, दीवान सिंह ने भी लापरवाही किए जाने पर रोष जताया है। आरोप लगाया की सरकार समुचित वेतन उपलब्ध करा रही है बावजूद बच्चों के हितों से खिलवाड़ किया जा रहा है। बीईओ बेतालघाट हवलदार प्रसाद ने मामले की जांच करवाने तथा मामले में कार्रवाई का दावा किया। साफ कहा की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।