🔳 क्षेत्र में पटवारी चौकी होने के बावजूद तस्करों के हौसले बुलंद
🔳 चोर रास्ते से नदी के नजदीक तक उतार रहे डंपर
🔳 पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे खनन तस्कर
🔳नदी के नजदीक लगे अवैध रेत के ढेर कर रहे हकीकत बयां
🔳 सरकार को लगाई जा रही राजस्व की चपत
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]
रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे पर स्थित भुजान क्षेत्र में खनन तस्करों ने सक्रियता बढ़ा दी है। स्टेट हाइवे से चोर रास्ते के जरिए खुलेआम डंपर कोसी नदी के नजदीक तक उतार पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी जा रही है। यह हालत तब है जब महज कुछ ही दूरी पर पटवारी चौकी स्थित है।
भुजान क्षेत्र से होकर बहने वाली कोसी नदी से उपखनिज तस्करी चरम पर पहुंच गई है। दिन ढलने के साथ ही तस्कर क्षेत्र में सक्रियता बढ़ा दें रहे हैं जिससे क्षेत्र का माहौल भी बिगड़ने लगा है। राजकीय इंटर कॉलेज भुजान के ठीक नीचे से बने चोर रास्ते से तस्कर पुलिस प्रशासन को चुनौती दे डंपर नदी के नजदीक तक उतार दे रहे हैं। नदी के नजदीक मैदान पर लगे अवैध रेत के ढेर खुलेआम हो रही तस्करी की हकीकत बयां कर रहे हैं। धड़ल्ले से चोरी के उपखनिज को डंपरों में लोड कर रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे तथा अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से जहां तहां ठिकाने लगाया जा रहा है। सरकार को राजस्व की चपत लगने की बावजूद सरकार के नुमाइंदे चुप्पी साधे बैठे हैं। लोगों ने खनन तस्करी पर सख्ती से अंकुश लगाने को चोर रास्ते को जेसीबी मशीन की मदद से खोद डालने की मांग उठाई है।