= बेतालघाट में खोला स्वीट केक कैफे
= धूमधाम से हुआ शुभारंभ
(((दलिप सिंह नेगी/हरीश चंद्र/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))
कोरोना संकट के चलते कई लोगों के हाथ से रोजगार चला गया पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने रोजगार जाने के बाद स्वरोजगार की ओर रुख किया और अपना रोजगार खड़ा करने की ठान ली। बेतालघाट के रिखोली गांव के मनीष बोहरा की गिनती भी ऐसे लोगों में ही होती है। जिन्होंने अब बेतालघाट में अपना स्वीट केक कैफे खोल खुद अपने पांव पर खड़े हो गए हैं।
मूल रूप से रिखोली वह हाल बेतालघाट बाजार निवासी मनीष बोहरा के स्वीट केक कैफे का शुभारंभ हो गया है। मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य माधो सिंह बोहरा ने रिबन काट कैफे का शुभारंभ किया। मनीष बोहरा होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद दूसरे राज्य में नौकरी कर रहे थे पर लॉकडाउन के चलते नौकरी छूट गई। उसके बाद उन्होंने खुद अपना व्यवसाय करने की रणनीति बनाई और स्वीट केक कैफे सेंटर की बुनियाद रख दी। शुक्रवार को बकायदा शुभारंभ भी भी हो गया। इस दौरान पूर्व एलआईयू इंस्पेक्टर प्रताप सिंह, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख गणेश सिंह, प्रताप बोहरा, तारा भंडारी, जगत सिंह आदि मौजूद रहे।