🔳 कार व पिकअप वाहन के टकराने से लग गई वाहनों की कतार
🔳 आवाजाही कर रहे पर्यटक व यात्री हुए परेशान
🔳 पुलिस ने मौके पर पहुंच यातायात करवाया सुचारु
🔳 आवाजाही शुरु होने पर यात्रियों ने ली राहत की सांस
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर दो वाहनों की टक्कर से जाम की स्थिति पैदा हो गई। दोनों ओर वाहनों की कतार लगती चली गई। आवाजाही ठप होने से यात्री व पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची खैरना चौकी पुलिस की टीम ने बामुश्किल यातायात सुचारु करवाया। जाम खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
गुरुवार को अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर वाहनों का दबाव एकाएक बढ़ गया। सुबह तकरीबन दस बजे के आसपास नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर खैरना क्षेत्र में कार व पिकअप वाहन की टक्कर से हड़कंप मच गया हालांकि वाहन में सवार लोगों को चोट नहीं पहुंची। वाहनों की टक्कर से हाइवे पर जाम लगता चला गया। दोनों ओर छोटे बड़े वाहनों की कतार लग गई। बाजार क्षेत्र में वाहनों की कतार लग जाने से आवाजाही कर रहे राहगीरों व स्कूली बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एकाएक लगे जाम से हरकत में आई खैरना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच यातायात सुचारु करवाया। आवाजाही सुचारु होने पर यात्रियों व पर्यटकों ने राहत की सांस ली।