🔳 फल्दाकोट शिक्षा प्रसार संगठन के तत्वावधान में खैरना पुल पर दिया धरना
🔳 बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप लगा उठाए सवाल
🔳 जल्द स्वीकृत ट्रेडों के सापेक्ष आईटीआई में प्रवेश शुरु कराने की मांग
🔳 संयुक्त मजिस्ट्रेट ने दिलाया सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]]]

रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे पर बमस्यू क्षेत्र में छह वर्ष से आईटीआई बंद पड़े होने से आखिरकार गांवों के बाशिंदों का सब्र जवाब दे गया। फल्दाकोट शिक्षा प्रसार संगठन के तत्वावधान में नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर खैरना पुल पर हुए कार्यक्रम में गांवो से पहुंचे लोगों ने धरना दिया। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने नियमानुसार कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बाद में संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आंनद ने आईटीआई का निरीक्षण भी किया।
गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत फल्दाकोट शिक्षा प्रसार संगठन से जुड़े पदाधिकारी, पूर्व सैनिक व आसपास के गांवों के बाशिंदे समाजसेवी एनबी नैनवाल की अगुवाई में खैरना क्षेत्र में पहुंचे। धरना प्रदर्शन कर बमस्यू क्षेत्र में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई ) के बंद होने पर रोष जताया। वक्ताओं ने कहा की आईटीआई बंद कर क्षेत्र के बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। सवाल उठाए की गांव के किसानों ने डेढ़ हेक्टेयर जमीन आईटीआई निर्माण के लिए दान में दी थी बावजूद भवन निर्माण नहीं किया जा सका। स्वीकृत ट्रेड के सापेक्ष अनुदेशकों की भर्ती नहीं की गई। कार्यक्रम में पहुंचे संयुक्त मजिस्ट्रेट से आईटीआई दोबारा शुरु करवाने, स्वीकृत ट्रेड के सापेक्ष अनुदेशकों की तैनाती, समीपवर्ती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को नोडल अधिकारी बनाए जाने की मांग उठाई है। साफ कहा की उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आंनद ने नियमानुसार कार्रवाई का भरोसा दिलाया। कहा की भवन निर्माण समेत अन्य कार्यों के लिए प्रक्रिया तेज की जाएगी। बाद में बमस्यू क्षेत्र में स्थित आइटीआइ का निरीक्षण कर लोनिवि के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान लोनिवि के अधिशासी अभियंता ओंकार पांडे, रमेश सिंह खनायत, राजेंद्र सिंह, शेर सिंह, चंदन सिंह, खुशाल सिंह, गुसाई सिंह मेहरा, धाम सिंह नेगी, पनी राम, गजेंद्र सिंह नेगी, बिशन जंतवाल, मुकेश गोस्वामी, विरेन्द्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *