🔳 महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री का किया गया भावपूर्ण स्मरण
🔳 विद्यालयों में हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं
🔳 मिष्ठान वितरित कर मेधावियों को किया गया सम्मानित
🔳 देश प्रदेश को साफ सुथरा बनाए रखने का लिया गया संकल्प
🔳 विद्यालयों व सरकारी व गैर-सरकारी कार्यालयों में हुआ ध्वजारोहण
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

कोसी घाटी में महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जंयती धूमधाम से मनाई गई। ध्वजारोहण के बाद विद्यालयों में रंगारंग सांस्कृतिक हुए। देश प्रदेश को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने बापू के पदचिन्हों पर चलने तथा आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया। बाद में मिष्ठान वितरित भी हुआ।
बुधवार को गांधी जंयती पर विद्यालयों, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान में डा. संजीव अहलावत, ढोकाने में बीके सिंह, जीजीआइसी बेतालघाट में प्रधानाचार्य भारती आर्या, खैरना चौकी एसआई दिलीप कुमार, क्वारब गोविदी टम्टा, आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय में प्रबंधक मुकेश त्रिपाठी, सीएचसी गरमपानी में डा. सतीश पंत व सुयालबाडी में डा. सत्यवीर सिंह ने ध्वजारोहण किया। एनसीसी कैडेट्स ने सलामी दी। विद्यालयों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। जीआइसी भुजान व ढोकाने में हुए कार्यक्रम में भाषण, वाद विवाद व विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुई। मेधावियों को सम्मानित भी किया गया। प्रधानाचार्य डा. संजीव अहलावत ने बापू के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के देश हित में किए गए कार्यों की जानकारी दी। ढोकाने में विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर गंदगी का निस्तारण किया गया। प्रधानाचार्य बीके सिंह ने अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से सीख लेने की अपील विद्यार्थियों से की। जीजीआइसी बेतालघाट में सर्व धर्म प्रार्थना हुई। आंगनबाड़ी केंद्र मल्ला निगलाट में नौनिहालों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।