🔳 अभियान के दूसरे दिन बीस से ज्यादा लोग पहुंचे चौकी
🔳 दिनभर सत्यापन फार्म जमा करने वालों की रही भीड़
🔳 पहले दिन ही पुलिस टीम ने चलाया था अभियान
🔳 चौकी प्रभारी ने की सत्यापन को गंभीरता बरतने की अपील
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में पुलिस के सत्यापन अभियान का असर दिखने लगा है। अभियान के दूसरे दिन ही बाजार क्षेत्र से करीब बीस लोग सत्यापन कराने खैरना चौकी पहुंच गए। एक एक कर सभी के फार्म जमा किए गए। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने लोगों से सत्यापन में गंभीरता बरतने का आह्वान किया है।
सोमवार को गरमपानी खैरना व आसपास के क्षेत्रों से तमाम लोग सत्यापन कराने चौकी खैरना पहुंचे। पुलिस ने एक एक कर सभी के सत्यापन फार्म जमा किए। दिन भर चौकी में भीड़ जुटी रही। बीते रविवार को पुलिस टीम के बाजार क्षेत्र में सख्ती से अभियान चलाने तथा बगैर सत्यापन रहने वाले एक व्यक्ति का दस हजार रुपये का चालान किए जाने के बाद सख्ते में आए लोग खुद ही चौकी पहुंच गए। चौकी में सत्यापन अभियान की भीड़ भी बाजार में चर्चा का विषय बनी रही। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के अनुसार अभियान आगे भी जारी रहेगा। सत्यापन अभियान न कराने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।