🔳 देहरादून से 31 यात्रियों को लेकर पिथौरागढ़ को रवाना हुई थी बस
🔳 गंतव्य में पहुंचने से पहले ही बस ने छोड़ा यात्रियों का साथ
🔳 इंजेक्टर पाइप में खराबी आने से बस नहीं चढ़ पाई पहाड़
🔳 यात्रियों ने उत्तराखंड परिवहन निगम के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर जताई नाराजगी
🔳 खस्ताहाल बसों को बगैर जांच के पहाड़ी रुटों पर भेजने का लगाया आरोप
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]
देहरादून से यात्रियों को लेकर पिथौरागढ़ को रवाना हुई रोडवेज बस में अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर चमड़ियां क्षेत्र में तकनीकी खराबी आ गई। बस के आगे जाने की स्थिति में न होने पर यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घंटों इंतजार के बाद यात्री दूसरी बस से गंतव्य को रवाना हुए।
पहाड़ की घुमावदार सड़कों पर उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का दम फूल जा रहा है। देहरादून से 31 यात्रियों को लेकर पिथौरागढ़ को रवाना हुई रोडवेज बस ने आधे रास्ते में ही यात्रियों का साथ छोड़ दिया। शनिवार को बस चालक हरीश सिंह पिथौरागढ़ डिपो की बस में परिचालक जगदीश व 31 यात्रियों को लेकर पिथौरागढ़ की ओर रवाना हुआ। हाइवे पर चमड़ियां बाजार के समीप बस में तकनीकी खराबी आ गई। चालक व परिचालक ने जांच की तो बस का इंजेक्टर पाइप खराब हो चुका था। बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य की ओर भेजा जा सका। आधे रास्ते में बस में तकनीकी खराबी आने पर यात्रियों ने परिवहन निगम की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। आरोप लगाया की बगैर जांच के ही खस्ताहाल बसों को पर्वतीय क्षेत्रों में दौड़ाया जा रहा है जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।