🔳 पांच महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं के पद रिक्त
🔳 अभिभावकों ने लगाया बेटियों के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप
🔳 मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेज तैनाती की उठाई मांग
🔳 अनदेखी पर विद्यालय परिसर में ही धरने की चेतावनी
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]].
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बेतालघाट में महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं के पद लंबे समय से रिक्त पड़े होने का मामला तूल पकड़ गया है। नाराज अभिभावकों ने शिक्षा विभाग पर बेटियों के भविष्य से खिलवाड़ किए जाने का आरोप लगाया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेज जल्द शिक्षकों की तैनाती की मांग उठाई है। अनदेखी पर विद्यालय परिसर में ही धरने की चेतावनी भी दी है।
गांवों में स्थित विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। शिक्षकों की कमी से शिक्षा व्यवस्था का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। ब्लॉक मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में लंबे समय से महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं की कमी से अब अभिभावकों का सब्र भी जवाब देने लगा है। विद्यालय में आसपास के गांवों से बेटियां बेहतर भविष्य की आस में शिक्षा ग्रहण करने पहुंचती है पर महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं की तैनाती न होने से बेटियों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है। विद्यालय में भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, संस्कृत जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं के पद वर्षों से रिक्त हैं। शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष सुरेश चंद्र के अनुसार कई बार मांग उठाए जाने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही जिस कारण बेटियों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है। मुख्य शिक्षा अधिकारी को भेजें ज्ञापन के माध्यम से अभिभावकों ने जल्द रिक्त पदों पर प्रवक्ताओं की तैनाती की मांग उठाई है। अनदेखी पर विद्यालय परिसर में ही धरना शुरु किए जाने की चेतावनी भी दी है। ज्ञापन में मीना पंत, निर्मला हाल्सी, दीपिका पपनै, विमला देवी, ललिता देवी, प्रभा देवी, पुष्पा देवी, नीमा, सरिता, शांति, आशा, सुनिता, भावना, तारा देवी, मुन्नी देवी आदि के हस्ताक्षर हैं।