🔳 प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में हायर सेंटर रेफर
🔳 दर्द से कराहते रहे घायल तमाशबीन बनी रही भीड़
🔳 टैक्सी यूनियन अध्यक्ष ने अपनी कार से पहुंचाया अस्पताल
🔳 बाइक सवार दोनों युवकों के पैर व सिर में गंभीर चोट
🔳 आपातकालीन 108 सेवा के लिए भी करना पड़ा घंटेभर इंतजार
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर छड़ा क्षेत्र के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से जा भिड़े। गंभीर रुप से घायल युवकों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर हल्द्वानी रैफर कर दिया गया। खैरना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। दुर्घटना में घायल दोनों युवकों के स्वजनों को भी सूचना भेजी। दुर्घटना से हाइवे पर आवाजाही भी प्रभावित हो गई। पुलिस ने बामुश्किल यातायात सुचारु करवाया।
शनिवार को हाईवे से सटे ताड़ीखेत ब्लॉक के नौगांव, काकड़ीघाट निवासी गौरव सिंह तथा हरीश जंतवाल बाइक एमएच 12 टीएम 1649 में सवार होकर खैरना से गांव की ओर रवाना हुए। हाईवे पर छड़ा बाजार के समीप उनकी बाइक विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक यूके 04 सीसी 1122 से जा टकराई। जबरदस्त टक्कर से दोनों हाइवे पर जा गिरे। दुर्घटना से घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई पर किसी ने भी गंभीर रुप से घायल हो चुके युवकों को अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई। सुयालबाडी से लौट रहे टैक्सी यूनियन अध्यक्ष प्रताप सिंह गौणी मौके पर पहुंचे और तड़प रहे दोनों घायलों को अपनी कार से सीएचसी गरमपानी लेकर रवाना हो गए। सीएचसी में चिकित्सकों ने दोनों घायलों का कार में ही उपचार शुरु कर दिया। कार में उपचार किए जाने पर लोगों ने नाराजगी जताई। कुछ देर बाद घायलों को अस्पताल के अंदर शिफ्ट किया गया। पुलिस ने घायलों के स्वजनों को भी सूचना भिजवाई। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। 108 वाहन के लिए भी घायलों को तकरीबन एक घंटे का इंतजार करना पड़ा। कार में इलाज किए जाने के मामले में डा. सतीश पंत ने बताया की घायलों के पैर बुरी तरह कुचल चुके थे कार से उतारने पर खून ज्यादा बहने का अंदेशा था। खून का बहाव रोके जाने के बाद अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में इलाज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *