🔳 सुनियाकोट व नौगांव में स्टार ग्लोबल सोसायटी के तत्वावधान में लगा शिविर
🔳 गांव के 35 किसानों ने उठाया लाभ
🔳 कृषि विभाग के अधिकारियों ने दी योजनाओं की जानकारी
🔳 फसलों में होने वाली बिमारियों से बचाव के तौर तरीके बताए
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे सुनियाकोट गांव में हुए कार्यक्रम में किसानों को अस्सी फीसद अनुदान पर लौह स्याही हल वितरित किए गए। कृषि विभाग के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान किया। फसलों में होने वाली बिमारियों व बचाव के तरीके भी बताए गए।
शुक्रवार को हाइवे से सटे ताड़ीखेत ब्लॉक के सुनियाकोट व नौगांव में स्टार ग्लोबल सोसायटी के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में करीब पैंतीस किसानों को विशेष अनुदान के तहत लौह स्याही हल वितरित किए गए। गांव के चंदन सिंह, गोपाल सिंह, पदम सिंह, जीवन सिंह, कैलाश सिंह, हेमा देवी, शांति देवी, चंदन सिंह, दीपक सिंह, राजेंद्र सिंह समेत कई किसानों ने शिविर में पहुंचकर लौह हल प्राप्त किए। समिति सदस्यों ने हल के लाभ बताए। विशेष डिजाइन से तैयार लोहे के हल से खेतों में कार्य करने के विषय पर भी किसानों को विस्तार से जानकारी दी। कृषि विभाग के तरुण बिष्ट ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दे उन्नत खेती के गुर सिखाए। पूर्व ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह परिहार ने कहा की ऐसे कार्यक्रमों से किसान लाभान्वित होते हैं। कृषि विभाग व स्टार ग्लोबल सोसायटी का आभार भी व्यक्त किया गया। इस दौरान चंदन सिंह परिहार, नारायण सिंह, जीवन सिंह परिहार, बबलू परिहार, खीमा देवी, ललिता देवी आदि मौजूद रहे।