🔳 शहीद खेम चंद्र डौर्बी महाविद्यालय में हुई कार्यशाला
🔳 महिला सशक्तिकरण के लिए समाज को शिक्षित करने पर दिया गया जोर
🔳 स्वास्थ्य कर्मियों ने उपलब्ध कराई कई महत्वपूर्ण जानकारियां
🔳 महाविद्यालय की छात्र छात्राओं ने भी की बढ़-चढ़कर भागीदारी
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]]

शहीद खेम चंद्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में महिलाओं में स्वास्थ्य शिक्षा का ग्रामीण समुदाय पर प्रभाव विषय पर हुए कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। वक्ताओं ने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने का आह्वान किया ताकि स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सके।
गुरुवार को महाविद्यालय सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डा. विनय कुमार विद्यालंकार व मुख्य अतिथि सीएचसी बेतालघाट की महिला चिकित्सक डा. मिसिका ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राचार्य विनय कुमार विद्यालंकार ने महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए कहा की मां को हमारी संस्कृति ने जगत का आधार माना है‌। स्वास्थ्य के विषय पर भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। डा. मिसिका ने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने को कहा। बताया की स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है। नर्सिंग अधिकारी पूजा जोशी ने छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया। कार्यक्रम संयोजक डा. जयति दीक्षित ने शिक्षा को जीवन का मुख्य आधार बताया। कार्यक्रम का संचालन डा. भुवन मठपाल ने किया। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत, डा. इप्सिता सिंह, डा. तरुण कुमार आर्या, ममता पांडे, भाष्करानंद पंत, डा. फरजाना, तारा भंडारी, मुकेश रावत, प्रेमा देवी, ललित मोहन, नीलम जोशी, खुशबू, प्रतिभा, बबीता, मनीषा हाल्सी, किरन, हिमानी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *