breaking-news

18 से 45 वर्ष आयु वर्ग का वैक्सीनेशन शुरू न होने पर चढ़ा पारा

गरमपानी : क्षेत्र में 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण का कार्य शुरू न होने पर ग्राम प्रधान प्रेम नाथ गोस्वामी का पारा चढ़ गया है। ग्राम प्रधान ने क्षेत्र की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया है।
शहरों और महानगरों में 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होने के बावजूद गरमपानी व खैरना क्षेत्र में टीकाकरण अभियान शुरू न होने पर ग्राम प्रधान प्रेमनाथ गोस्वामी ने रोष जताया है। प्रेम नाथ गोस्वामी का कहना है कि जगह-जगह टीकाकरण शुरू हो चुका है पर हाईवे पर स्थित गरमपानी खैरना क्षेत्र में टीकाकरण शुरू नहीं हुआ। आरोप लगाया कि वैक्सीन आने के बाद वापस भेज दी गई है। जो निंदनीय है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही टीकाकरण का कार्य शुरू नहीं किया गया तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।