🔳 जिला योजना में बजट स्वीकृति के बाद टेंडर प्रक्रिया में कटौती का लगाया आरोप
🔳 गांव में बैठक कर जताई नाराजगी, आंदोलन का किया ऐलान
🔳 गांव की उपेक्षा पर जताया गया रोष
🔳 सड़क सुविधा न होने से पूर्व में चुनाव बहिष्कार भी कर चुके हैं ग्रामीण
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे ताड़ीखेत ब्लॉक के सुनियाकोट गांव के बाशिंदों ने बैठक कर जिला योजना से बजट स्वीकृत होने के बावजूद टेंडर प्रक्रिया में प्रस्ताव शामिल न किए जाने पर रोष जताया। आरोप लगाया की बजट रोककर गांव की उपेक्षा की गई है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दो टूक कहा की जल्द टेंडर प्रक्रिया में कार्य को शामिल नहीं किया गया तो आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।
सुनियाकोट गांव में पूर्व ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह परिहार की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला योजना से काकड़ीघाट – पनौरा क्षेत्र से सुनियाकोट गांव तक मार्ग निर्माण को पांच लाख रुपये की स्वीकृति के बाद टेंडर प्रक्रिया में कार्य शामिल न किए जाने पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा की गांव तक सड़क सुविधा न होने से तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुजुर्ग व मरीजों को डोली के सहारे सड़क तक पहुंचाया जाता है। जिला योजना में मार्ग निर्माण को पांच लाख रुपये की स्वीकृति मिलने से समस्याएं खत्म होने की उम्मीद जगी थी पर टेंडर प्रक्रिया में योजना काट दिए जाने से उम्मीद धराशाही हो गई है। पूर्व ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह परिहार ने कहा की लगातार परेशानियां बढ़ती ही जा रही है पर सुध नहीं ली जा रही। बामुश्किल बजट उपलब्ध होने से सड़क निर्माण की आस जगी थी पर टेंडर प्रक्रिया में कार्य को शामिल न कर गांव के बाशिंदों के हितों से खिलवाड़ कर दिया गया है। सर्वसम्मति से तय हुआ की यदि जल्द कार्य के लिए बजट को टेंडर प्रक्रिया शुरु नहीं की गई तो गांव के बाशिंदे अल्मोड़ा हाइवे पर धरना प्रदर्शन को विवश हो जाएंगे। इस दौरान देव सिंह परिहार, लछम सिंह, चंदन सिंह, पदम सिंह, दीवान सिंह, हीरा सिंह, राजू, बबलू, आशा देवी, मधुली देवी, गीता देवी, कविता देवी, कमला देवी, रजनी, हेमा, शांति देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *