katha

आसपास के गांवों से उमडा़ श्रद्धालुओं का सैलाब

(((दलिप सिंह नेगी/हरीश कुमार/राजू लटवाल की रिपोर्ट)))

सोनगांव में श्रीमद् भागवत कथा से माहौल भक्तिमय हो उठा। कथा व्यास कैलाश सुयाल ने श्रद्धालुओं को भगवान शिव की विभिन्न लीलाओं के बारे में बताया । दूरदराज के गांवों से श्रद्धालु कथा श्रवण को सोनगांव स्थित देवी मंदिर पहुंचे।
श्रीमद् भागवत के दौरान कथा व्यास कैलाश सुयाल ने भगवान शिव की विभिन्न लीलाओं का प्रंसग सुनाते हुए कहा कि सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा अर्चना से शिव भक्तो की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। इससे पूर्व आचार्य गिरीश पांडे, बसंत पांडे, प्रकाश नैनवाल ने यजमानो से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराएं । कथा सुनने को आसपास के बंसगाव, धनियाकोट, सिमलखा, हरोली, सीम, सिल्टोना, वर्धो, रतौडा, नैनीचैक, बेतालघाट आदि तमाम गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। माता के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो उठा। कारसेवक सुबह से ही व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।