🔳 कार्यकर्ताओं ने दी बिगड़ रही स्थिति की जानकारी
🔳 एनएच के अधिकारियों को खतरा टालने को ठोस उपाय किए जाने के दिए निर्देश
🔳 कुमाऊं के सबसे महत्वपूर्ण हाईवे का दिया हवाला
🔳 सुयालबाड़ी क्षेत्र में लोगों ने समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपे
🔳 पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सीएचसी सुयालबाड़ी को जल्द एंबुलेंस व दंत चिकित्सक उपलब्ध कराने का दिया भरोसा
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]
नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर क्वारब क्षेत्र में लगातार दरक रही पहाड़ी परेशानी का सबक बन चुकी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने खतरनाक स्थिति में पहुंच चुकी पहाड़ी का निरीक्षण किया। एनएच के अधिकारियों को खतरा टालने को ठोस उपाय किए जाने के निर्देश दिए। क्षेत्रवासियों की मांग पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सीएचसी सुयालबाड़ी को जल्द एंबुलेंस उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया साथ ही गरमपानी व सुयालबाड़ी अस्पताल में दंत चिकित्सक की तैनाती का भी आश्वासन दिया।
मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय भट्ट क्वारब क्षेत्र पहुंचे ।भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सिंह बोहरा ने सांसद को लगातार दरक रही पहाड़ी से खड़ी हो रही समस्याओं की जानकारी दी। बताया कि अहम राष्ट्रीय राजमार्ग होने से रोजाना हजारों वाहन आवाजाही करते हैं। पहाड़ों को पेट्रोलियम पदार्थों व रसद की आपूर्ति भी इसी हाईवे से होती है। लगातार दरक रही पहाड़ी से जहां एक ओर दुर्घटना का खतरा बना है वहीं आए दिन आवाजाही भी प्रभावित हो रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दूरभाष पर एनएच के अफसरों से संपर्क साध जल्द सुरक्षा के ठोस इंतजार करने व पहाड़ी के उपचार के निर्देश दिए। महत्वपूर्ण मामले में लापरवाही न बरतने को कहा। सुयालबाड़ी, नैनीपुल, खीनापानी, सुयालखेत क्षेत्र में लोगों ने समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सांसद को सौंपे। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने क्षेत्रवासियों की मांग पर सीएचसी सुयालबाड़ी में एंबुलेंस उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। सीएचसी गरमपानी में दंत चिकित्सक उपलब्ध कराने को सीएमओ से वार्ता की। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष रमेश सुयाल, राकेश कपिल, मनोज कुमार, भुवन आर्या, रणजीत जीना, अर्जुन नेगी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।