🔳 दोपहर में हुई घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप
🔳 युवक ने क्वारब पुलिस को सूचना दे खुलासे की उठाई मांग
🔳 अराजकता हावी होने से क्षेत्रवासी भी चिंतित
🔳 कभी भी बड़ी घटना सामने आने का अंदेशा
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे ढोकाने स्थित वाटर फॉल क्षेत्र में घुमाने पहुंचे समीपवर्ती गांव के युवक की कार का सीसा तोड़ डाल कार के अन्दर रखा घरेलू सामान भी चुरा लिया गया। घटना की सूचना क्वारब पुलिस को दी गई है। चौकी प्रभारी गोविदी टम्टा के अनुसार जानकारी मिलते ही मौके पर टीम भेज दी गई। जल्द खुलासा किया जाएगा।
ढोकाने स्थित वाटर फॉल अराजकता का केंद्र बन चुका है। निगरानी के अभाव में वाटर फॉल पहुंचने वाले लोग खुले में शराब पीकर नियमों की धज्जियां उड़ानें पर आमादा है। लगातार बढ़ रही अराजकता से कभी भी बड़ी घटना सामने आने का अंदेशा भी बना हुआ है। मंगलवार को समीपवर्ती किलौर गांव निवासी पंकज अपने साथी के साथ वाटर फॉल घुमने पहुंचा। कार मोटर मार्ग किनारे खड़ी कर दोनों पैदल रास्ते से वाटर फॉल पहुंचे। कुछ देर बाद जब दोनों वापस पहुंचे तो कार का एक सीसा टूटा हुआ मिला साथ ही कार के अंदर रखा घर का सामना भी गायब था। पंकज ने घटना की सूचना क्वारब चौकी में दे खुलासे की मांग उठाई। चौकी प्रभारी गोविदी टम्टा के अनुसार सूचना मिलते ही टीम मौके पर भेज दी गई। जल्द मामले का खुलासा किए जाने का प्रयास किया जाएगा।