🔳 एलटी लाइन के हाइटेंशन तार से टकराने पर अफरा तफरी
🔳 ग्रामीणों की सूचना पर समय रहते विद्युत विभाग ने बंद कर दी आपूर्ति
🔳 बेतालघाट फिडर से जुड़े छह हजार उपभोक्ताओं की आपूर्ति हुई ठप
🔳 विद्युत विभाग ने तारों को हटाकर बामुश्किल सुचारु की आपूर्ति
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

शहीद बलवंत सिंह भुजान बर्धो मोटर मार्ग पर स्थित बढेरी क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर ने विद्युत पोल क्षतिग्रस्त कर दिया। पोल के क्षतिग्रस्त होने से एलटी लाइन हाइटेंशन लाइन से जा टकराई। समय पर मिली सूचना पर विद्युत विभाग ने लाइन बंद कर दी। गनीमत रही की बड़ा हादसा टल गया। करीब डेढ़ घंटे तक बेतालघाट फिडर से जुड़े छह हजार उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति ठप रही। विद्युत विभाग के कर्मियों ने बामुश्किल आपूर्ति सुचारु की।
मंगलवार को बढेरी क्षेत्र में डंपर की टक्कर से विद्युत पोल धराशाही हो गया। पोल से जुड़ी लाइन समीप से गुजर रही हाइटेंशन लाइन से जा टकराई। पोल पर टक्कर मारने के बाद चालक मय वाहन मौके से फरार हो गया। विद्युत लाइन से चिंगारी उठती देख स्थानीय लोग सख्ते में आ गए। विद्युत विभाग के गरमपानी स्थित कार्यालय को सूचना दी गई। हरकत में आए विद्युत कर्मियों ने तत्काल मुख्य लाइन को बंद कर दिया। गनीमत रही की हाइटेंशन लाइन व पोल की चपेट में कोई स्थानीय ग्रामीण नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया। मौके पर पहुंची विभागीय टीम ने तारों को अलग करने का कार्य शुरु किया। करीब डेढ़ घंटे तक बेतालघाट फिडर से जुड़े छह हजार उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति ठप रही। बामुश्किल तार हटाए जाने के आपूर्ति सुचारु हो सकी। पोल के धराशाही होने से बढेरी क्षेत्र में आपूर्ति बाहल नहीं हो सकी। भाजपा नेता दिलीप बोहरा ने गांव में व्यवस्था दुरुस्त किए जाने को विभाग के उच्चाधिकारियों से संपर्क साधा। विद्युत विभाग के अवर अभियंता गजेंद्र सिंह के अनुसार पोल को नुकसान पहुंचाने वाले डंपर चालक का पता लगवाया जा रहा है। जल्द बढेरी गांव में भी आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *