= सुरी गांव में विद्युत पोल से बना है खतरा
= ग्रामीणों ने लगाया विद्युत विभाग पर उपेक्षा का आरोप
= जल्द सुधार न होने पर आंदोलन का ऐलान
जर्जर विद्युत पोल दे रहा दुर्घटना को दावत
गांव में विद्युत विभाग की लाइने व पोल बदहाल हालत में है बावजूद विद्युत विभाग सुध नहीं ले रहा कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। ग्रामीणों ने तत्काल व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे सूरी गांव में स्थानीय नारायण सिंह की दुकान के समीप लगा विद्युत पोल जर्जर हालत में पहुंच चुका है। पोल के कभी भी धराशाई होने का खतरा बना हुआ है जिससे कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है बावजूद कोई सुध नहीं ले रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार विभाग को सूचना दी जा चुकी है पर विभाग पोल को दुरुस्त करने की जहमत नहीं उठा रहा। गांवों में विद्युत पोल के साथ ही विद्युत तार भी दुर्घटना का सबब बने हुए हैं पर विभाग को कोई लेना देना नहीं है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में कोई घटना हुई तो इसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी। ग्राम प्रधान सूरी हरक सिंह, धीरज सिंह, धर्मानंद सती, नारायण सिंह, चंदन सिंह, दिलीप सिंह, प्रताप सिंह, राम सिंह भंडारी आदि ने विद्युत विभाग पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। चेतावनी दी है कि यदि जल्द व्यवस्था में सुधार किया गया तो संबंधित विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जाएगा।