🔳 बहन हाथ जोड़कर सेना के जवानों से भाई को वापस लाने की लगाती रही गुहार
🔳 बंगाल इंजिनियरिंग के जवान की मौत से गौड़ा गांव में पसरा मातम
🔳 जौरासी स्थित मोक्ष धाम में सैनिक सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि
🔳 नम आंखों से जवान को दी गई अंतिम विदाई
🔳 आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग पहुंचे
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

बंगाल इंजिनियरिग के जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही स्वजनों की चित्कार से पूरा गांव रो पड़ा। जवान की बहन बार बार भाई को वापस लाने की गुहार लगाती रही। मां व पत्नी बेसुध हो गई। गमगीन माहौल में जौरासी स्थित मोक्ष धाम में सैनिक सम्मान के साथ जवान को अंतिम विदाई दी गई। 19 कुमाऊं रेजिमेंट रानीखेत से पहुंचे सेना के जवानों ने सलामी दी। मृतक के छोटे भाई सेना में तैनात विजय ने मुखाग्नि दी। भारत माता के जयकारों से समूचा माहौल गुंजायमान हो उठा।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे रामगढ़ ब्लॉक के गौणा गांव निवासी बंगाल इंजिनियरिंग में तैनात अजय नेगी (27) पुत्र स्वर्गीय चंदन सिंह नेगी की बीते रविवार को चिड़ियापुर (हरिद्वार) में हुए हादसे में मौत हो गई। जवान की बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने गंभीर रुप से घायल हो चुके अजय को को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बंगाल इंजिनियरिंग में तैनात अजय गांव से दो दिन की छुट्टी बिताकर वापस रुड़की स्थित ट्रैनिंग सेंटर को रवाना हुआ था। मंगलवार सुबह जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचने पर मातम पसर गया। मां मुन्नी देवी व पत्नी रितु तथा स्वजन रो रो कर बेसुध हो गए जबकि बहन बार बार सेना के जवानों से भाई को वापस लाने की गुहार लगाती रही। 19 कुमाऊं रेजिमेंट के सीओ एम सोनी, सूबेदार बची सिंह व हवलदार (अवकाश प्राप्त) मनोज बिष्ट ने स्वजनों को ढंढासा बंधाया। भारत माता के जयकारों के साथ गांव से शव यात्रा जौरासी स्थित मोक्ष धाम को रवाना हुई। कुमाऊं रेजिमेंट के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दे सलामी दी। गमगीन माहौल में 12 कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात मृतक के छोटे भाई विजय ने मुखाग्नि दी। आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग जवान को अंतिम विदाई देने मोक्ष धाम पहुंचे। इस दौरान 19 कुमाऊं रेजिमेंट के सूबेदार मोहन चंद्र, हवलदार संजय सिंह, शेर सिंह, रुप सिंह, धरम सिंह, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, हीरा सिंह बिष्ट, बालम सिंह, कुबेर सिंह, नंदन सिंह, नरेंद्र सिंह, खड़क सिंह, भूपाल सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *