🔳 बालिका वर्ग में खेले गए रोमांचक मुकाबले
🔳 मिनी स्टेडियम बेतालघाट में हुई जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता
🔳 विजेता टीमों को सौंपी गई चमचमाती ट्रॉफी
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

मिनी स्टेडियम बेतालघाट में जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालिका वर्ग के मुकाबले खेले गए। अंडर 19 के मुकाबले में रामनगर ने हल्द्वानी को रोमांचक मुकाबले में मात दी जबकि अंडर 17 में भीमताल की टीम ने हल्द्वानी को तथा अंडर 14 में हल्द्वानी ने जीत दर्ज की।
रविवार को मिनी स्टेडियम में बालिका वर्ग की प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अधिवक्ता दीप रेखाडी ने किया। दीप ने खिलाड़ियों से खेल मैदान पर खेल भावना का परिचय दे उत्कृष्ट प्रदर्शन का आह्वान किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग में खेले गए मुकाबले में बेटियों ने खूब दमखम दिखाया। अंडर 19 में रामनगर ने हल्द्वानी को रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दी। अंडर 17 में भीमताल ने भी हल्द्वानी को नजदीकी अंतर से हराया। अंडर 14 में हल्द्वानी की टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। जीआइसी बेतालघाट के प्रधानाचार्य दीप चंद्र त्रिपाठी, जीजीआइसी की प्रधानाचार्या भारती आर्या व मुख्य अतिथि दीप रेखाडी ने विजयी टीमों को पुरुस्कृत किया। खेल समन्वयक कंवलजीत सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन विपिन चंद्र रेखाडी व सत्यदेव ने किया। निर्णायक की भूमिका गिरीश देवराडी, हेमा नेगी, रेनू बोहरा, विवेक कुमार, तारा पनेरु, बीना फुलारा, रविन्द्र धामी ने निभाई।