🔳 डेढ़ सौ से ज्यादा परिवारों ने झेली परेशानी
🔳 नौनिहालों की पढ़ाई भी प्रभावित, शोपीस बने विद्युत संचालित उपकरण
🔳 ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी से खड़ी हुई समस्या
🔳 आपूर्ति बाहल होने के बाद गांवों के बाशिंदों ने ली राहत की सांस
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

समीपवर्ती पातली व भुजान क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप होने से क्षेत्रवासियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बीस घंटे बाद बामुश्किल आपूर्ति सुचारु होने के बाद आपूर्ति बाहल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। विद्युत विभाग के एसडीओ आयुष चौहान के अनुसार ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आने से आपूर्ति प्रभावित हुई। तकनीकी खराबी दूर कर आपूर्ति सुचारु कर दी गई है।
खैरना रानीखेत स्टेट हाइवे से सटे आसपास के गांवों में विद्युत आपूर्ति बड़ी समस्या बन चुकी है। घंटों तक आपूर्ति ठप हो जाने से गांवों के बाशिंदों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन व्यवस्था प्रभावित होने से ग्रामीणों में गहरा रोष भी व्याप्त है। बीते शनिवार को दोपहर तीन बजे से पातली तथा भुजान बाजार क्षेत्र तथा गांव में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। रात तक बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नौनिहालों की पढ़ाई भी प्रभावित हो गई जबकि भुजान व पातली बाजार के व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ा। विद्युत संचालित उपकरण व मोबाइल शोपीस बन गए। रविवार को विभागीय टीम ने तकनीकी खराबी दूर कर आपूर्ति सुचारु की। एसडीओ आयुष चौहान के अनुसार ट्रांसफार्मर में तकनीकी समस्या को दूर कर 11 बजे आपूर्ति सुचारु कर दी गई है।