🔳 सरस्वती शिशु मंदिर सुयालबाड़ी में हुई बैठक में की गई घटना की निंदा
🔳 विश्व हिंदू परिषद की शाखा का गठन कर हिमांशु को सौपी गई कमान
🔳 नैनीपुल व सुयालबाड़ी बाजार में जुलूस निकाल किया शक्ति प्रदर्शन
🔳 क्वारब चौकी प्रभारी से की सत्यापन अभियान में तेजी लाने की मांग
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर सुयालबाडी क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद व बंजरग दल की बैठक में कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बाजार क्षेत्र में बीते दिनों हुई मारपीट व कार में तोड़फोड़ की घटना की निंदा की गई। विश्व हिंदू परिषद सुयालबाड़ी ईकाई का गठन कर हिमांशु जोशी को प्रखंड अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। बाद में कार्यकर्ताओं ने क्वारब पुलिस चौकी पहुंचकर क्षेत्र में सत्यापन अभियान तेज किए जाने की मांग उठाई।
रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर सुयालबाड़ी के परिसर में हुई बैठक में क्षेत्र के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। बजरंग दल के विभाग संयोजक पूरन जोशी व विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष खजान भट्ट व जिला मंत्री दीपक मेहता की अध्यक्षता में हुई बैठक में सुयालबाड़ी बाजार क्षेत्र में बीते दिनों बाहरी लोगों के स्थानीय युवक के साथ विवाद व बाद में कार में तोड़फोड़ की घटना पर रोष जताया गया। वक्ताओं ने कहा की बाहरी लोगों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोप लगाया की समझौते के बाद भी क्षतिग्रस्त कार की मरम्मत नहीं कराया जाना निंदनीय है। मामले पर कार्रवाई की मांग उठाई गई। बैठक के दौरान विश्व हिंदू परिषद की शाखा का गठन कर हिमांशु जोशी को प्रखंड अध्यक्ष की कमान सौंपी गई जबकि धीरज दानी को प्रखंड मंत्री व जयंत नेगी को बजरंग दल संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई। धीरज जोशी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने सुयालबाडी व नैनीपुल बाजार में जुलूस निकाल शक्ति प्रदर्शन भी किया। शनिवार व मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रखने की अपील की गई। क्वारब चौकी प्रभारी गोविदी टम्टा से वार्ता कर सत्यापन अभियान में तेजी लाने की मांग उठाई। इस दौरान दीक्षय जोशी, मनीष कर्नाटक, अंकित सुयाल, पंकज जोशी, संजय नेगी, देवेंद्र मेहता, गोपाल दानी, दिनेश पांडे, रमेश सुयाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *