🔳 अधिकारियों पर लगाया उपेक्षा का आरोप
🔳 शिविर में छाई रही बिजली, पानी, सड़क आदि मूलभूत समस्याएं
🔳 समस्याओं के समाधान को उठी मांग
🔳 विशालकोट गांव के पंचायत भवन में लगा शिविर
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत लगे शिविर में बिजली, पानी, सड़क आदि की मूलभूत समस्याएं छाई रही। ग्रामीणों ने समस्याओं के समाधान की पुरजोर मांग उठाई। कई महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों की गैरमौजूदगी पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप भी लगाया।
शनिवार को ताड़ीखेत ब्लॉक के विशालकोट गांव में स्थित पंचायत भवन में लगे शिविर में आसपास के गांवों से पहुंचे ग्रामीणों ने पेयजल संकट का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। गांवों के बदहाल रास्ते तथा अतिक्रमण पर कार्रवाई की मांग उठाई गई। गांव के बाशिंदों ने एक स्वर में गैस गोदाम से गांवों में भेजे जाने वाले वाहन का समय निश्चित करने का मामला जोर-शोर से उठाया। भाजपा मंडल महामंत्री सुनील मेहरा ने कई महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों के शिविर में न पहुंचने पर नाराजगी जताई। आरोप लगाया की अधिकारी गांवों की उपेक्षा पर आमादा है। ऐसे में समस्याओं का समाधान कैसे होगा समझ से परे है। इस दौरान ग्राम प्रधान नीमा देवी, ग्राम पंचायत अधिकारी देवेंद्र सिंह, अंजना आर्या, हेमा तिवारी, गुलाम मोहम्मद, प्रकाश जोशी, सुंदर सिंह करायत, ध्यान सिंह, कृपाल सिंह, गोधन सिंह, गोपाल सिंह, पान सिंह, हीरा सिंह, भुपाल सिंह, जीवन सिंह, शांति देवी, प्रभा देवी, हेमा देवी, गीता देवी आदि मौजूद रहे।